pen drive को computer का password कैसे बनाएं

Hindi Articles


कैसे बनाएं pen drive  को अपने computer का password step by step:






हेलो दोस्तों आज हम सीखेंगे की pen drive को computer का password कैसे बनते है । password लगाने के बहुत से reason है । क्योकि आज सभी लोग computer  में अपना personal  files रखते है। इसी लिए password को लगन बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। ज्यादातर लोगो को computer का user password तो लगाना  जानते है । लेकिन ये password आसानी से पता किया जा सकता है । इसलिए दोस्तों आज हम सीखने की pen drive को computer का password कैसे बनाए । ये जानकारी कुछ लोगो को पता ही होगा, लेकिन जो नहीं जानते आज बताऊंगा की कैसे password को pen drive में बनाया जाता है । तो आइए देखते है step by step with image के साथ :





 pen drive को computer का password कैसे बनाएं





Note: ओर हाँ में window7 चला रहा हूँ । आप किस भी window में इसे कर सकते है । इससे कोई फरक नहीं पड़ता । 





तो आईये देखते है कैसे pen drive को password में बदला जाये ?



Step 1:- आप जिस  pen drive को computer का password  बनाना चाहते  है, उसे USB PORT  में लगाएं  ।   


 Step 2:- My Computer में Right button को click कर Manage पर click करें  open करें ।




 pen drive को computer का password कैसे बनाएं





Step 3:- Disk Management पर click करें । अब आपको pen drive show  हो रहा होगा ।  


 pen drive को computer का password कैसे बनाएं





Step 4:- अब आप pen drive  में right click करें, और Change Drive Letter And Path click करें । 


 pen drive को computer का password कैसे बनाएं





Step 5:-  अब आपको drive show रहा होगा देखे image में ऐसे, Change पर click करें । 


 pen drive को computer का password कैसे बनाएं





Step 6:- एक new popup window open होगा जिसमे Assign the following drive letter ठीक उसके सामने A  से Z  तक list open होगा click करने पर बस आपको A पर click करके OK button  पर click कर  देना है । इसके बाद कुछ और popup window खुलेगा बस आपको सब में OK पर click कर देना है।   


 pen drive को computer का password कैसे बनाएं





 pen drive को computer का password कैसे बनाएं





अब pen drive का drive(A) हो गया है जो की पहले दूसरे drive नाम से खुलता था , बस यहाँ का setup पूरा हो गया है, अब आप  window में चले आये सब बदन करके । 





Step: 7:-




  • start button पर click करे और Run command को open  करें या फिर keyboard से window key+R  press करे आपके सामने run command खुल जायेगा उसमे SYSKEY  लिखे और enter कर दें,। 





 pen drive को computer का password कैसे बनाएं




  • इससे Securing the window Account Database popup window open होगा उसमे आपको update button click कर देना है । 





 pen drive को computer का password कैसे बनाएं




  • इसके बाद startup key के नाम से popup window खुलेगा, वहां System generating password के अंदर Store Startup key on floppy disk पर click कर देना है और OK कर देना है,  कुछ new popup box खुलेगा सबमे OK कर देना है  ।



 pen drive को computer का password कैसे बनाएं




  • बस अापका pen drive password बन चूका है, इसे check करने के लिए Computer को restart कर दें । 

  • जब window open होने को होगा तो आपके सामने ऐसा एक popup खुलेगा pen drive को लगाके OK कर देना है।  जैसा image में है । 



 pen drive को computer का password कैसे बनाएं











Note:- एक बात बताना में भूल गया था शुरू में, pen drive के  कोई भी files को delete नहीं करना ।  जब तक आप आपने Computer  को दोबारा वैसे ही  नहीं करलेते । नहीं तो आपका window open नहीं होग, क्योंकि आपका password pen drive बन चूका है ।   













अगर आप  computer को पहले जैसे बनना चाहते हो तो step follow करें 




  • run Command या window key+R  को दबाए Securing the windows account database open करें  update  click करे startup key open ह जाएगी । 

  • System generated password में Store startup key Locally पर click कर दें । आपका computer पहले जैसा हो गया check करने के लिए फिर एक बार restart कर के देख ले। 




 pen drive को computer का password कैसे बनाएं










  •  pen drive  पहले जैसा करने के लिए manage में जाके disk management पर click करके Change drive latter and path  वह से change पर करें  , ठीक वही list आएगी A से Z  तक आपका  पहले जो था उसमे click कर  दे और OK कर दे। 














कहीं  अगर आपको समझने में कोई परेशानी हो रही है, तो आप comment करके पूछ सकते है! 


comment करने के लिए आपको पहले disqus comment में register होना पड़ेगा । आप Facebook, google + से  register कर सकते है।  











आपको ये computer से related Article कैसा लगा, इस article ज्यादा से ज्यादा share करें , और हमारे साथ बने रहने के लिए subscribe box  में अपने email डालके submit करें और verify  करें ।