हेलो दोस्तों आज हम देखेंगे की Pen drive को Ram की तरह प्रयोग कैसे करें । क्योकि computer में Ram कम लगे होने के कारण हमारा Computer slow चलता है, और slow चलने से हमारा काम समय पर पूरा नहीं हो पाता हैं । इसी लिए हम आज सीखेंगे की कैसे pen drive को Ram में Convert किया जाता है। लेकिन ये उस तरह काम नही करेगा जिस तरह original Ram काम करता हैं , लेकिन इससे आपका hang होनी की संभावना बहुत ही कम हो जायेगा । इसमें बिलकुल डरने की बात नहीं है। हम कोई तोड़-फॉर नहीं करेंगे, नाही pen drive को कोई नुकशान होगा । तो आईये और हमारे steps को follow करें ।
- ये process वही follow करे जो window 7 ,8,10 चला रहे हो । window xp के लिए ये नहीं है, बहुत ही जल्द window xp का भी हम इस बारे में बात करेंगे, ये सिर्फ window 7 और इसके ऊपर OS वालो के लिए है।
तो आइए देखते है, कैसे pen drive को Ram की तरह उपयोग करे step by step with image .
step 1 . Pen drive को USB Port में लगए ।
step 2. Pen drive को Format कर दें, "Pen drive के ऊपर Right click कर और Format कर दें" । (आपके pen drive के important files को Computer में कही save कर ले ).
step 3. Format होने के बाद Pen drive के properties पर जाये "Pen drive पर Right click कर के properties पर जाएं "।
Step 3. Properties में आने के बाद आपको Ready Boost पर आना हैं ।
Step 4. अब आपको ready boost पर Use this device नाम दिख रहा होगा वहां उसे click कर दीजिये , उकसे बाद Space to reserve for sys॰ इसे फुल यानि maximum कर दीजिये जैसा की image में दिखाया गया है। अब Apply और OK कर दें।
बस आपका pen drive Ram का काम करना शुरू कर दिया । अब आप अपने computer को Restart कर दें ।और ON कर लें । देखिये image में आपके pen drive में ये file आचुका है इस file को delete नहीं करना है। बस इसे pen drive में ही रहना देना है, और pen drive को computer के साथ लगाए रखना है ।
Notice:- जनता हु की ये उस तरह काम नहीं करेगा, जैसा original Ram करता है, लेकिन इससे आपका Computer ज्यादा hang problem भी नहीं होगा पहले से अच्छा ही चलेगा , मैंने खुद check किया है और इसका result अच्छा ही मिला है, आप खुद check कर सकते है ।
इसे भी पढ़े, Computer में pen drive से कैसे password लगायें |
- check करने के लिए आप Window task manager पर देख सकते है, की ram की स्थिति किया है, इससे आप पता लगा सकते है, की क्या आपका computer पहले से कम hang हो रहा है, इसको मैंने try किया है इसीलिए आपको इसके बारे में बताना सही समझा ।
दोस्तों ये computer tips आपको कैसा लगा , इसी तरह के ढेर सारे Tips पाने के लिए
हमारे website को email से जोड़े, निचे दिए गये Email Subscribe box में अपना Email डाले और verify करें|