दोस्तों आप इस पोस्ट को पढ़ रहें हो तो आप जरूर जानते ही होंगे की facebook क्या है और facebook के अंदर photo's album क्या है । इस post में हम बताएँगे की facebook photo's album hide कैसे करते है ?कैसे छुपाते है फेसबुक फोटो एल्बम को। क्या आप चाहते है की आपके facebook की photo's album कोई न देख पाए। इस article को पढ़िए ओर जानिए hide कैसे करें।
फेसबुक फोटो album क्यों hide करें ?
आपके मन में भी यही question आ रहा होगा की क्यों करे facebook photo album hide . hide(छुपाने) के कई कारण हो सकते है। जैसे:-
- आपको को अपने personal फोटो किसी से शेयर नही करना हो।
- हो सकतें है आपके friends आपके personal फोटो पे गलत comment या फोटो से मजाक करते हो।
- या फिर आपके parents भी facebook चलते है। आपकी प्रोफाइल के अंदर photos को check करते हो। आज कल college life ऐसी ऐसी फोटो होती है। जिससे देखके आपके parents बुरा सोचने लगते है।
- या कुछ और भी बातें होती है जिससे आप private रखता चाहते है।
photo album को hide या personally रखने के बहुत सी कारण सकते है हमने आपके सामने कुछ ही चीज़ों पर बात की है चलिए देख लेते है की Facebook photo's album hide कैसे करते है।
Facebook फोटो album को कैसे छुपाये - hide facebook photo's album
- facebook profile में जाये।
- profile में जाने के बाद Photo's पर जाएँ।
- photos में जाने पर आपके सामने albums पर click करें।
- album में जाने के बा के बाद। जिस albums को hide करना है, उस पर जाये।
जैसे की आप देख रहे की ये एक demo album है इसे कैसे hide क्या वो हमने इस फोटो में दिखाया है इसे जरूर देखे।
इसे भी पढ़े :-
तो दोस्तों आपको पता लग ही गया है की कैसे facebook फोटो hide कैसे करे। दोस्तों ये आर्टिकल आपको कैसा लगा और इसे अपने दोस्तों शेयर करना नही बोलना। और भी इसी तरह के TIPS पाने के लिये अपने ईमेल के द्वारा वेबसाइट को subscribe करे। और अपने सुझाव देने निचे comment करें। धन्यवाद्।