Technology ने Mobile banking और Internet Banking जैसी सुविधाओं के जरिये बैंकों को आपके हाथों तक पहुंचा दिया है। अब आप मोबाइल से ही अपने बैंक खाते में पैसे भेज सकते हैं और अपने बैंक खाते का बैलेंस जान सकते हैं| मोबाइल बैंकिंग को ओर आसान बनाने के लिए भारत सरकार ने USSD Banking नाम से एक नया feature/service शुरू किया है | यह बैंकिंग सुविधा मोबाइल फ़ोन में *99# dial करके प्रयोग की जा सकती है इसीलिए इसे *99# Banking सेवा कहते हैं |
*99# USSD बैंकिंग सेवा को इस्तेमाल कैसे करें। जानिए विडियो से।
अपने बैंक से direct जुड़ने के कोड।
ये एक PDF फाइल है इसमें जाके आप अपने बैंक के codes , ifsc कोड, और बैंक से सीधे जुड़ने के USSD नंबर दिया हुआ है जिससे आपके आसानी से अपने बैंक से जुड़ सकते है। List of Banks code, with IFSC code, and Short Name .
नोट :- अपने मोबाइल नंबर को अपने बैंक खाते में लिंक जरूर कराये।
USSD बैंकिंग की भाषाएँ
- English- *99#
- Hindi- *99*22#
- Tamil- *99*23#
- Telugu- *99*24#
- Malayalam- *99*25#
- Kannar- *99*26#
- Gujarati- *99*27#
- Marathi- *99*28#
- Bengali- *99*29#
- Punjabi- *99*30#
- Assamese- *99*31#
- Oriya- *99*32#
MMID & M-PIN Generate(बनाएं) कैसे करे।
MMID और M-PIN पैसे ट्रांसफर करने के लिए बहुत जरुरी है। इसके बिना बैंक खाते में पैसे नही भेज सकते। यहाँ से - MMID और M-pin generate कैसे करे जाने।
Conclusion(निष्कर्ष):- *99# USSD बैंकिंग सेवा उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी है जो अभी तक इन्टरनेट से नहीं जुड़े हैं या जिनके पास smart phone नहीं है | हालांकि जिनके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है वो भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। | लेकिन मेरी सलाह ये है कि जिनके पास स्मार्ट फ़ोन है वो लोग UPI App का प्रयोग करें |
उम्मीद है की ये विडियो ओर पोस्ट आपको पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों से share जरूर करे और भारत को #Cashless society बनने में मदद करे। अपने सुझाव देने के लिए निचे कमेंट करे। और नई-नई पोस्ट ईमेल पाने के लिए subscribe करे। धन्यवाद।