Digital भुगतान करने के Top Services

Hindi Articles


नोट बंदी के घोषणा बाद से ही पुरे भारत परेशनी की दौर से गुजर रहा है। इसी परेशानी का इलाज ढूंढते  हुए भारत सरकार ने बिना कैश के भुगतान नीति को अपनाते हुए Digital भुगतान को अपनाने पर जोर डाल रही है। #Digital India के तहत digital भुगतान/Payments को बढ़ावा दे रहे है जिससे भारत के लोग भी Digitally हो जाये और हमारा भारत भी Digital हो जाये। Digital भुगतान या cashless payments को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बहुत से ऑफर भी निकली हुए है। ज्यादा बात न करते हुए देखते है, Digital भुगतान/Payments करने के Top Services







digital payment top services











Digital भुगतान  के Top 5 Services . 



1 . UPI -Unified Payments Interface



Unified Payments Interface-UPI, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम(NPCI) एवं भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) द्वारा शुरू किया गया online payments का एक नया तरीका है। एक single UPI application के द्वारा आप multiple बैंक account को manage कर सकते है। इसमें एक unique  id/virtual id  द्वारा ही भुगतान कर सकते है। UPI apps को प्रयोग करने के लिए Smart phone और इन्टरनेट का होना जरुरी है। UPI app सभी bank के लिए अलग-अलग है। इसके सर्विस :- Balance Inquiry, Transaction History, Send Money, Pay Money, Collect money etc. इसकी Fund transfer लिमिट 1 लाख रुपए है।












upi app registration




2 . USSD-Unstructured Supplementary Service Data



अभिनव भुगतान सेवा *99# - National Unified USSD Platform (NUUP) चैनल पर काम करता है। ये सेवा बिना इन्टरनेट के काम करता है आपके basic मोबाइल फ़ोन में। इसमें आप Balance Inquiry, Fund Transfer, Mini statement, वगेरह कर सकते है।







ussd











3 . e-wallets /pre-paid wallets 



Mobile Wallets एक तरह से डिजिटल रूप में नकदी ले जाने के लिए होता है। e-wallets या prepaid wallets के कई application आते है। Wallet में आप अपने ATM कार्ड द्वारा या Net Banking द्वारा पैसे जमा कर सकते है और खर्चा कर सकते है जैसे - Payments, Online Shopping, मोबाइल Recharge वगेरह वगेरह। E-Wallets के बहुत से Application है जैसे -  Paytm, Freecharge, Mobikwik, Oxigen, mRuppee, Airtel Money, Jio Money, SBI Buddy, itz Cash, Citrus Pay, Vodafone M-Pesa, Axis Bank Lime, ICICI Pockets, SpeedPay etc .









e wallet




4 . Card Swipe Machine 



आपने बहुत सी जगह  (शॉपिंग मॉल, पेट्रोल पंप, राशन की दुकानों में) में अपने credit कार्ड या debit कार्ड से payment किये होंगे इसे को Card Swipe Machine कहते है। इससे भी पेमेंट करना बहुत ही आसान है।







card swipe




5 . Aadhaar Enabled Payment System (AEPS)



Digital transaction को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने एक और बड़ा प्रयास किया है। अब आपका आधार कार्ड आपके ATM की जगह ले लिया  है। इसमें चौंकने जैसी कोई बात नहीं है। आप सोच रहे होंगे कि आधार कार्ड से पैसे कैसे निकलेंगें ? तो हम आपको बता दें कि जैसे ATM डेबिट कार्ड के लिए ATM machine होती हैं वैसे ही आधार कार्ड के लिए Aadhaar Micro ATM है। इस Aadhar micro ATM से आप पैसे निकाल सकते हैं। इसे आप Account balance, Aadhar to Aadhar fund transfer, Cash withdrawal, Cash deposit, Purchase at Fair Price Shops with AEPS, कर सकते हो।







AEPS





Conclusion(निष्कर्ष):-


भारत दिन बा दिन बदल रहा है, भारत  को ओर आगे बढ़ाने के लिए, digitally दौर को अपनाना होगा  हमें नगदी लेनदेन को बदलकर Digital भुगतान cashless transaction को अपनाना होगा। तभी हमारा भारत कहलायेंगे #Digital India #MeraDigitalIndia #GoCashlessGoDigital . 



नरेंद्र मोदी जी की मन की बात सुनिये cashless भुगतान को कैसे आगे बढ़ाया जाये
















उम्मीद है की ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा। इसी तरह के और पोस्ट के updates पाने के लिए e-mail द्वारा subscribe करे। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि हमारा भारत भी Digital भुगतान को अपनाये। इस पोस्ट के सम्बंधित कोई सुझाव हो तो निचे comments जरूर कीजिये। हमारे ब्लॉग में आने के लिए धन्यवाद।