UPI-Unified Payment Interface क्या है

Hindi Articles


भारत में Online payments or transaction का एक नया system आ गया है। जिसका नाम है UPI–unified payment interface इससे 1 क्लिक में ही payments/transaction करना बहुत ही आसान बनाया गया है। भारत में इस सर्विस का use करने वाले  बहुत ही काम लोग है,जिन्हें पता ये वो इसका पूरा-पूरा लाभ उठा रहे है। इस पोस्ट के द्वारा upi के बारे में बताएँगे। जानिए upi सर्विस क्या। इस पोस्ट को पूरा पढ़िए। 








upi kya hai



















UPI-Unified Payment Interface क्या है, UPI apps क्या है ?





Definition:- Unified Payments Interface-UPI, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम(NPCI) एवं भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) द्वारा शुरू किया गया online payments system का  नया तरीका  है।










आप सोच रहे होंगे की ये UPI है क्या ? UPI- unified payment interface को कहते है। ये एक application के रूप में develop किया गया है। यह multi-banking payments system है। जो की 11 April 2016 को रिज़र्व बैंक(RBI) और National Payments Corporation of India (NPCI) ने launch किया है। इस application के  द्वारा उपभोक्ता आसानी से अपने smartphone के जरिये पैसों का लेन-देन कर सकते हैं। UPI app की खास बात यह की बिना किसी  banks details(IFSC code) की जरुरत नहीं पड़ती, बस इसमें UPI Apps की virtual ID से ही सारे transaction होते है .


upi app जाने हिंदी विडियो से। 














UPI Apps का इस्तेमाल किस प्रकार कर सकते है ?



UPI apps का इस्तेमाल हम Online payments services के लिए कर सकते है।  जैसे की -


  • Money Transfer

  • Receive Money

  • BILL Payments

  • Online Shopping Payments

  • House Rent Payments

  • Any types of online Payments etc.





अपने bank के UPI App के द्वारा आप किसी भी तरह के online payments, online transaction, money send जैसे services को use कर सकते है। बिना किसी मुस्किल के।





UPI app की virtual id क्या है। 



ये एक प्रकार की unique id होती है जिससे Transaction करने के लिए बनाया जाता है इसके बिना कोई Transaction नही हो सकता है। कोई लेन-देन नही होगा। 


For example- अगर आपका account state bank of India (sbi) में है और आपका मोबाइल नंबर 987xxxxxxx है तो आपका पता यानि की virtual id- 987xxxxxxx@sbi इस प्रकार होगा। यह पता बहुत आसान रखा जाएगा और इसमें आपके नंबर के साथ ही बैंक का नाम होगा। इसी प्रकार से जिसे आपको पैसे भेजना है उसका UPI virtual id आपके पास होनी चाहिए।







UPI app क्यों develop किया गया ?





जब से 1000 और 500 के नोट को बंद हुए है, तब से  पुरे भारत के लोगो और bank वाले भी कैसे-कैसे परेशानी का सामना कर रहे है वो तो आपको पता ही है। Cashless Transaction करने वालो की भीड़ कम हो जाए, इससे लोगो को थोड़ा आराम मिलेगा। इसी को देखते हुए RBI ओर NPCI के आदेश पे सभी banks वालो को UPI system को use करके smart phone के लिए UPI app बनाया गया है। RBI or NPCI के आदेसानुसार  UPI service का use करके सभी बैंको से Cashless Transaction कर सकते है। 




भारत में online mobile transactions काफी बढ़ रही है , एक survey के मुताबिक पता चला की 2105 में 2 करोर मोबाइल transaction हुए है। और 2016 में इसकी संख्या में 117% का इजाफा हुआ है जो 4.2 करोर हो गयी है। UPI app को बहुत ही easy to use रखा गया गया है। upi app से सिर्फ 1 click में ही transactions होंगे। आप अभी net banking को use कर रहे होंगे लेकिन net banking के लिए उसके user id , password याद रखना पड़ता है यहाँ तक की transactions करते समय भी सभी फॉर्म को fill करना पड़ता है।














UPI apps को download करे / उसे bank के साथ लिंक करे 




UPI apps सभी Bank के लिए अलग अलग है। आप अपने bank की website में जाके या फिर Google Pay store में जाके अपने Bank का UPI app install कर ले। banks की UPI app की list इस प्रकार है अभी इन्ही bank की UPI service आ राखी है। 



  1. Andhra Bank

  2.  axix bank

  3.  bank of Maharashtra

  4. Canara bank

  5. Catholic Syrian Bank

  6. DCB Bank

  7. Karnataka Bank

  8. Union Bank of India

  9.  United Bank of India

  10. Vijaya Bank

  11. Punjab National Bank

  12. Oriental Bank of Commerce

  13.  TJSB

  14. Federal Bank

  15. ICICI Bank

  16.  UCO Bank

  17. South Indian Bank

  18. HDFC Bank

  19. State Bank of India

  20. Standard Chartered Bank India

  21. Allahabad Bank

  22. RBL Bank

  23. IDFC Bank

  24. Kotak Mahindra Bank





इन सभी बैंको में upi app को बना लिया है।









UPI app को bank से link करे - register करे ?




#1. create UPI profile







  • ध्यान रखे की जो mobile no. bank में दिया हो उसी को ही UPI app में डाले

  • mobile no - verify हो जाने के बाद आपकी  profile बन जाएगी  UPI app में.





#2. Add bank Details






  • profile बन जाने के बाद "ADD ACCOUNT" option जाए और अपने banks के details को Add करे



 #3. Create virtual id  






  • Main menu में "virtual id" में जाए और एक unique/virtual id बना ले। 





#4. SET PIN/ M-PIN






  • अपना PIN सेट कर ले। M-PIN generate करने के लिए आपका debit कार्ड का details माँगा जायेगा।  

  • PIN generate होते ही आपके मोबाइल  में  “PIN Created Successfully” का Message मिल जायेगा। 













उम्मीद है, की UPI-Unified Payment Interface की जो भी जानकारी चाहिए थी वो आपको मिल गयी होगी। अभी भी कोई सवाल है तो आप अपने bank के helpline no में कॉल करके पूछ सकते है, या National Payments Corporation of India (NPCI) की website को visit कर सकते है। 





आशा करता हूँ ये article आपको पसंद आया होगा और अपके लिए helpful रहा होगा | अगर आपके पास इस पोस्ट के बारे में कोई भी सुझाव या विचार है | तो आप हमें कमेंट जरुर करे।  धन्यवाद्।