voter card घूम हो जाने पर क्या करें Duplicate voter id कैसे बनवाए

Hindi Articles


दोस्तों यदि आपका Voter card(पहचान पत्र) किसी कारण घूम हो गया, खो गया है तो आप इस स्थिति में क्या करेंगे। इस Post के माध्यम से में आपको वोटर कार्ड घूम हो जाने पर आपको क्या क्या करना चाहिए, जिससे की आपको Duplicate वोटर कार्ड कैसे मिलेगा या Duplicate वोटर कार्ड कैसे बनवाएंगे। इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी दी जाएगी।




यदि आपका वोटर कार्ड (पहचान पत्र) नही बना और आप 18 वर्ष के हो गए या अधिक हो गए तो आप हमारी ये पोस्ट को जरूर पढ़े। 







duplicate voter card hindi


Duplicate voter id Card बनवाने के लिए क्या करें।  


दोस्तों सबसे पहले हमारे knowledge के लिए एक बात बता दूँ यदि कोई सामान या Files, Documents वगेरह वगेरह घूम हो जाता है, या चोरी हो जाता है तो हमें सबसे पहले Police Station जाके उनकी FIR/Complaint करानी बहुत ही जरुरी होता है।







क्योंकि यदि किसी व्यक्ति को आपके documents मिल जाते है और वो आपके documents को misuse करता है तो सारा इल्जाम आप पर ही आएगा। इसीलिए Police station में FIR/Complaint करना जरुरी होता है। जितनी जल्दी हो सके पुलिस थाने में सुचना पहुचाये।




  1. जैसा मैंने बताया खोए हुए document का FIR/Complaint कराये। खोए हुए voter id card की FIR जाके police Station में दर्ज कराए। पुलिस से FIR की कॉपी जुरूर ले ले FIR की कॉपी आपके Documents के साथ attach होंगे। 

  2. फिर आप अपने नजदीकी election commission office में जाकर फॉर्म नंबर 002 को ले ले। या फिर आप online download कर ले Link- http://ceodelhi.nic.in/WriteReadData/userfiles/file/Forms/Form002.pdf   इस फॉर्म को printout करवा ले और दी हुई सभी जानकारी को सही से भरे। यदि आपको भरने नही आ रहा है तो आप Teacher या family के किसी बड़े से फॉर्म को सही-सही fill करवा ले। 

  3. form no 002 को भरने के बाद आप अपने Documents को Attach करें। जिसमे Form no 002 + FIR Copy + Aadhar card + Address Proof copy (आपके पास जो भी proof है वो लगा दें) हो सके तो आपके पास वोटर कार्ड की photo copy हो तो उसे भी लगा दें। 

  4. Form Complete हो जाने पर आप अपने नजदीकी election commission office या फिर BLO Office में जाकर वहां अपने फॉर्म को जमा कर दे।

  5. Form जमा करवा देने के बाद 20 से 30 दिनों के अंदर-अंदर आपका Duplicate Voter ID Card आपके घर पर आ जायेगा। यदि किसी कारण नही आता तो आपके election commission office या BLO office जाकर वहां पता करें। 














इन्हें भी पढ़े.







आपको पता चल गया होगा, voter card घूम हो जाने पर क्या करें Duplicate voter id कैसे बनवाए।  यदि किसी प्रकार का सवाल है तो हमसे जरूर पूछे हम आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द देने की पूरी कोसिस करेंगे। निचे comment बॉक्स में सवाल छोरे। और इसी तरह की जानकारी अपने ईमेल में पाने के लिए subscribe जरूर करें। 







Tags