Facebook के Disabled Account को Unblock/Recover कैसे करें

Hindi Articles

इस पोस्ट में सीखेंगे  Facebook Disable Account Unblock कैसे करते है उसकी पूरी डिटेल्स। फेसबुक सबसे जयदा चलने वाला सोशल मीडिया नेटवर्क है। ये इतना मशहूर है की पुरे दुन्या के अधिकतर लोगो के प्रोफाइल आपको मिल जायेंगे। और फेसबुक के टीम समय-समय पर अपनी policy guidelines  में update लाते रहते है। अगर Facebook User policy Guidelines के खिलाफ काम करते है तो उनके Account को Block/Disable कर  दिया जाता है।



Facebook account ko unblock kaise kare












पहले हम ये जानते है की फेसबुक टीम हमारे account को क्यों  Block/Disable करती है। किन किन कारणों से हमारा फेसबुक id block हो जाता निचे कुछ बाते बता रहा हु जिन कारणों से account ब्लॉक होता है 


क्यों Facebook Account Block/Disable होते है।  




  • Fake Account- बहुत से लोग मज़े काटने, चीटिंग, मशहूर, या fraud काम करने के लिए Fake Account बनाते है। ऐसे account बहुत जल्द फेसबुक टीम द्वारा analysis करके block/disable कर दिए जाते है।     

  • फालतू के काम -  जैसे बे मतलब में बहुत ज्यादा Friends request send करते है,  बहुत ज्यादा Images, Videos upload करते रहते है। बिना किसी काम के लोग उलटे सीधे group बनाते है और उसमे गाली-गलोच करते करते है, किसी दूसरे के ग्रुप में जाके Adults/Porn Content को upload करते है।  

  • Reporting- फेसबुक में एक report करने का भी option होता है। अगर किसी को आपके प्रोफाइल या पोस्ट में कुछ illegal लगता है तो लोग रिपोर्ट करते है जिससे फेसबुक टीम के पास massage पहुँचता है और वो आपके account को disable कर देते है। 

  • Enter Wrong Password- कई बार क्या होता है हम पासवर्ड भूल जाते है और बार-बार login करने की कोसिस करते है। Facebook login करने की भी एक Time limit होती है और हम उसे पार कर देते है उससे भी हमारा account disable हो जाता है। 








ये कुछ बाते जो जो अक्सर देखने को मिलती है। वैसे तो फेसबुक disable होने के बहुत से reason होते है।  कुछ तो hacking की वजह  disable हो जाते है। और कुछ खुद की mistake की वजह से। 






चलिए अब Facebook Account Disable हो जाने पर किया करते है उसे कैसे Enable/Unblock करते है देखते है।  में एक बात कहना चाहता हु की आप किसी भी तरह की फेक अकाउंट को recover/unblock  नहीं कर सकते है केवल वे account Unblock होगा जो की original है।  


Facebook Disabled ID को Unblock/Recover कैसे करे 



Disabled Facebook ID को Unblock/Recover करना बहुत simple है। बस आपको करना क्या होता है फेसबुक टीम को एक request send करना होता है। लेकिन एक बात और बस आप एक बार ही इस request के जरिये अपना account unblock करा पाएंगे ये process 1  बार के लिए ही है इसे बार-बार नहीं कर सकते है चलिए देखते है कैसे request send करें।




  1. सबसे पहले आपको Recover/Unblock my Facebook Account पर जाये। फिर Register Email / Register Mobile no डाले। 

  2. अपने Facebook Account का पूरा Name डाले। 

  3. Choose File- ये सबसे Important है इसमें आपके पहचान के लिए कोई एक ID Proof  Upload करनी पड़ेगी। जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पेन कार्ड, लइसेंस इत्यादि।  

  4. Additional info- इसमें आपको एक massage type करना है की। "मेरे फेसबुक id को unblock कर दिया जाये आगे से में आपके Guidelines को follow करूँगा "

  5. अब अपना Request SEND कर दे। 



recover facebook id page




Request send करने के बाद 24 घंटे बाद ही Facebook Team आपके Request पर करवाई करेगी उसके बाद आपका Request ठीक निकला तो आपके Facebook Account को Unblock/Recover कर दिया जायेगा।



और Email में Recover Code आ जायेगा जिसे आप Verify करके अपना फेसबुक अकाउंट खोल पाएंगे।



यदि ईमेल में किसी वजह से code नहीं आता तो आपको फिर दुबारा से request डालने पड़ेगी लेकिन ये request 1 week बाद ही डाले। बार बार न डाले इसे आपके request को fake माना जायेगा फिर अकाउंट कभी भी नहीं खुली। और हो सके तो एक बार Facebook policy को सही से पढ़े।








उम्मीद है आपको ये पोस्ट helpful लगी और पता चल गया है की Facebook account recover कैसे करते है। यदि आपको इस पोस्ट से संबंध कोई सवाल है तो नीचे कमेंट में पूछ सकते है। और इसी तरह की नई  update पाने के लिए सब्सक्राइब करे ,और इसे share करें। धनयवाद।