नमस्कार दोस्तों, में आपका HindiArticles.Com पर स्वगत करता हु, यहाँ पर हम आपको Internet के बारे में Hindi में Guide देते है, आज भी में आपको Hindi में एक Interesting चीज़ पर Guide देंगे, या फिर आप कह सकते हो Information देंगे।
वो है Photography Apps , जी हा, आज कल Photography के लिए Play store पर फ्री और Paid इतने Apps आ चुके है कि Decide करना मुश्किल हो गया है की, Regularly किसको Use करे।
Photography, ये आज कल लोगो के शोक के साथ साथ Passion भी बनता जा रहा है, इसका प्रमुख कारण है #Social Media, यानि हम Likes और अच्छे Comments की वजह से अच्छे से अच्छे Photo को डालने की कोशिश करते है।
आप भी शायद ऐसा करते होंगे, क्योंकि ये एक होड़ सी हो गयी है, यानि किसके ज्यादा Likes और किसके ज्यादा Comments, हमेशा Best Photos डालने वाले का तो एक अलग ही Craze रहता है, लेकिन जैसा की हम जानते है कि Best Photos बनाने के लिए Best Editing भी जरुरी है।
Top Photography Apps in Hindi
Best Editing के लिए हमारे पास Best Editor जो कि हमारी Photos को काफी अच्छी तरीके से Perfect Edit कर सके। जी हाँ , इसका चुनाव करना बहुत मुश्किल होता जा रहा है, तो आज हम #HindiArticles.Com पर इस बारे में जानकारी देंगे, तो चलिए जानते है Top Photography Apps list हिंदी में।
#Picsart
वैसे तो Market यानि Play Store पर कई ऐसे Editor Apps है जिनसे हम अपनी Photos को full Edit कर सके, लेकिन अगर हम बात करे Perfect की, तो मेरे हिसाब से #Picsart सबसे Best App है Editing के लिए इसकी खास बातें आप नीचे देख सकते है
- हम इसमें Collage बना सकते है वो भी काफी तरह की Designs के साथ
- हम इसे एक Social Media की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है वह अपनी Photos को Picsart Timeline पे Upload करके अपने Passion को दिखा सकते है..
- हम Picsart से अपनी Photos में काफी अच्छे तरह के Effect दाल सकते है जिससे Photo और भी खूबसूरत लगे
- हम Picsart से अपनी फोटो को आसानी से Blur और Focus कर सकते है
- Picsart को 100 Million यानि 10 करोड से ज्यादा लोग Use कर रहे है
- Picsart Top Rated Apps है व् इसके Reviews में भी इसकी काफी तारीफ की गयी है
- यह Editor की Choice भी है, यानि मान्यता प्राप्त App
#Pixlr
Pixlr, 123RF की तरफ से एक बहुत ही शानदार तरह का App है इससे हम अपनी Photos को काफी अच्छी Edit कर सकते है वो भी फ्री में, यह Apps Editors की Choice भी है यानि एक तरह से ये मान्यता प्राप्त App है और ये काफी High Quality की Photo Edit कर सकता है
- Pixlr को 50 Million लोग Download कर चुके है
- Pixlr की रेट 4.4 स्टार है जो की बहुत अच्छी है और Reviews में भी इसे बहुत अच्छा ही comment मिले है
- यह केवल 17 MB का Photo Editor है
- इससे Edit की हुई Photos हम Direct Fb और Insta पर Upload कर सकते है
- इसका Blur और Focus Program काफी कमाल का है
#YouCame Perfect
इसके नाम के जैसा ही इसका काम भी है जिसको 5 करोड़ लोग पसंद कर रहे है, अगर आपको Selfie खीचने का शोक है तो आप इस App को Download जरूर करे. क्योंकि ये App Selfie Special App है, एक तरह से हम इस App को Selfie King App भी बोल सकते है, इसमें काफी शानदार Effect मौजूद है
- इसकी रेटिंग 4.5 Starts है यानि की ये एक Top App है
- ये App 64+ Countries में काम करता है
- इससे हम फोटो खींचने के तुरंत बाद ही उसे Edit कर सकते है
- इसे 50 Million लोग Download कर चुके है और Use कर रहे है
#Snapseed
ये एक काफी अच्छा App है जो की आपकी फोटो में चार चाँद लगा देगा ये App बहुत ही High Quality की Photo Edit करता है क्योंकि ये Google द्वारा बनाया गया App है, यानि ये App 100% Safe and Good App है, इसमें Photo Edit होने के बाद उसमें काफी अच्छे Effect डालकर बहुत अच्छा बना सकते हो।
- यह बहुत ही अच्छा Growing App रहा है क्योंकि इसे आये कुछ ही दिन हुए है और इसने 1 करोड़ लोगो का दिल जीत लिया है यानि आते ही इसने झंडे गाड़ दिए है
- इसके 10 Millions Downloads है
- ये एक Professional Editor की जगह भी ले सकता है
- इसकी Rating 4.5 है यानि काफी अच्छी है, आप इसे बेहतर समझ सकते है
#Photodirector
ये app भी इसकी Better Performance को वजह से दिन ब दिन लोगो का दिल जीतता जा रहा है, क्योंकि ये आसानी से हमारी फोटोज को काफी अच्छा Edit कर देता है वो भी बिना मेहनत के, बस हमें Photo को अपने हिसाब से सहेजना पड़ता है, ये App वाकई में बहुत सुन्दर Photos Edit कर सकता है।
- ये Cyberlink की तरफ से बनाया गया है
- इसको 1 करोड़ लोग use कर रहे है
- इसके बारे में लोगो के काफी अच्छे Reviews है
- ये 41MB का App है
- ये Playstore पे 4.6 Rating पर है यानि काफी अच्छी रेटिंग।
- इसमें हम फोटो को अपने अनुसार ढल सकते है
- इसमें हम Background Changer का भी फायदा उठा सकते है
ये सभी आप्लिकेशन गूगल प्ले स्टोर में आपको बिलकुल फ्री मिल जाएंगे।
दोस्तों में उम्मीद करता हु की आपके लिए ये पोस्ट हेल्पफुल रही और आप इन एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर के देखे सकते है आप अपने सुझाव दीजिये हमें कमेंट में बताये आपका बहुत बहुत धन्यवाद पहले ही दे देता हु 😊, इस Article को Share करना न भूले।