Nearest Aadhar Center Online कैसे ढूंढे ?

Hindi Articles


aadhar card center





How to Find Nearest Aadhar Center Online



जैसा की हम सब जानते है आज के टाइम पे आधार कार्ड एक Most important ID (Identity Document) में से एक है। आधार कार्ड से related बहुत से काम परते जैसे की आधार कार्ड में कोई सुधर करवाना हो, या फिर किसी गलती को ठीक करना हो इसके लिए आपको घूमना पड़ता है। इस पोस्ट में आपको GOVERNMENT AUTHORIZED AADHAR CENTER  आपके क्षेत्र में कहा है और कैसे ढूंढे वो हम बताएँगे steps by steps . 















आधार कार्ड सेंटर को ऑनलाइन सर्च करने के लिए निचे दिए गए लिंक में क्लिक करके उनकी वेबसाइट में जाये। 



  • link:-  https://appointments.uidai.gov.in/ 

  • ऊपर दिए गए लिंक पे क्लिक करने पर आपके सामने Direct Aadhar (UIDAI) की वेबसाइट खुल जाएगी। 



search portal


उसके बाद आप मेरे simple steps को follow करें। 




portal aadhar card search






  1.  State/UT: का चुनाव कीजिये। 

  2.  District/City: का चुनाव कीजिये। 

  3. Locality/Area: का चुनाव कीजिये। 

  4. निचे बॉक्स में click ✓ कर दीजिये। 

  5. लास्ट में search कर दीजिये उसके बाद आपके area में जितने भी आधार कार्ड सेण्टर है वो दिखा देगा। 




Aadhar Center की हमें क्या जरुरत है। 




देखा जाये तो Aadhar Center का जरुरत उतना नही है फिर भी रूरत पद ही जाती है। अगर किसी का आधार कार्ड नही बना तो Aadhar Center जाके बनवा सकता है। या फिर आधार कार्ड से संबंध कोई भी काम पद सकता है। नाम में गलती, घर का पता गलती हो तो Aadhar Center जाके ठीक करा सकते है। आधार कार्ड बनवाये कई दिन हो गए लेकिन अभी तक आधार कार्ड नही आया तो वह जाके के पता कर सकते है।
















आशा करता हु ये पोस्ट आपके के लिए लाभकारी होगी। यदि किसी प्रकार का सवाल हो तो आप हमसे पूछ सकते है। या फिर अपनी सुझाव देने के लिए कमेंट करे। धन्यवाद्। 



Tags