हिंदी टाइपिंग कैसे करें - how to write in Hindi language ? (Computer Tips)

Hindi Articles

कंप्यूटर में हिंदी कैसे लिखे ? hindi typing with hindi keyboard

हिंदी में लिखना या टाइपिंग करना बहुत ही सरल है, आज के समय में लगभग बहुत से लोगो को Computer में हिंदी लिखना या हिंदी में टाइपिंग (Hindi Typing) करना आता ही होगा।  लेकिन जो  हिंदी Typing करना नहीं जानते उन्हें ये जानकर बहुत ही खुसी होगी की आप भी फटाफट हिंदी लिख सकते है या Typing कर सकते है।

वो भी बिना हिंदी टाइपिंग सीखें । तो आज हम सीखेंगे की हिंदी में Typing  कैसे करें। हिंदी Typing के बहुत से software internet पर उपलब्ध है। लेकिन हम Google का product - google Input Tools के मदद से हिंदी Typing  करेंगे , इस tool से बढ़ी तेजी से हिंदी लिख सकते है। आप #Online Hindi Typing भी कर सकते है, लेकिन हम #Offline Hindi Typing का तरीका बतायेंगे यानि अपने computer में बिना internet on किये। आप इस tool को use कर पाएंगे। चलिए इसके बारे में तोडा जान लेते है।  


Hindi typing

 

पहले हम ये जान लेते है, की Google input tool ओर कोन-कोन सी भाषा provided करते है ?


Google Input Tools window के लिए  22  भाषाएँ  उपलब्ध कराता है :- Amharic, Arabic, Bengali, Persian, Greek, Gujarati, Hebrew, Hindi, Kannada, Malayalam, Marathi, Nepali, Oriya, Punjabi, Russian, Sanskrit, Serbian, Sinhala, Tamil, Telugu, Tigrinya and Urdu.



इसमें से आपको जो भाषा (language) आता है। आप उसी language को Download कर सकते है। आप उसी भाषा में लिख सकते है। 
 Google input tool क्या है
Google input tool - Google का ही एक  Product है। Google ने लोगो के लिए एक ऐसा offline typing tools बनाया है। जिससे वो English के अलावा दूसरे अन्य भाषायों में भी अपनी English keyboard के ज़रिए अपने भाषा में लिख सकते है।  वो भी बिना किसी हिंदी Typing सीखे। ये बहुत ही fast काम करती है। और ये बिलकुल Free Tool है। इसे Computer में install करना बहुत ही सरल यानि आसान है।


 तो आईये हम हिंदी Tools को कैसे Download करे उसके बारे में बताते हैं। 

1. पहले आप Google Input Tools की website में जायेGoogle input tools को download करें, आपको जो भाषा(language) आता है आप उसे Download करें। मैंने Hindi Language Download क्या हैं । जैसे की फोटो में दिखाया गया है। ये file 965kb की हो सकती है।
  •   Download File (TOOL) को Open /Install करें। install करते समय आपका INTERNET ON  रहना जरुरी है। आपका Internet speed अच्छा रहा तो 1 से 2 मिनट लगेगा। speed slow है तो आपको थोड़ा समय लग सकता है, तोडा इन्तिज़ार करें। 

  • Download Complete होने के बाद आप finish बटन पर click करके अपने कंप्यूटर को restart कर दे।

  • Computer ON होती ही, आपके Tool-Bar(जहाँ पर time show करता है नीचे) में  कुछ ऐसा दिखेगा।
  • तो बस आपका Hindi language download हो गया अब आप इससे हिंदी लिख सकते है। 

  • अब आप कहीं  भी हिंदी लिख सकते है, बड़ी आसानी से। 
NOTE :- लिखते समय आपको हिंदी को Select करना होगा। जब भी आप कहीं हिंदी लिखने जायेंगे तो आपको हर समय Hindi को Select करना होगा ,क्योंकि ये automatic English हो जाता है इसलिए।

Google input tools को कहाँ-कहाँ प्रयोग कर सकते  है?

आप इसे कही भी इस्तेमाल कर सकते है जैसे:-  आपको किसी से chat करना हो, कोई MS-Word में document लिखना हो, कहीँ Comment करना हो, किसी को e-mail send करना हो, यानि आप कही भी इस Google input tools की मदद से हिंदी लिख सकते है। और हाँ- हम भी इसी Hindi Tool के जरिये अपना Articles लिखता हूँ । तो दोस्तों आपको ये छोटा सा Articles कैसा लगा, आप इस Hindi Articles(Post) को अपने दोस्ते से share करना नहीं भूलना, और आपको कही भी problem आ रही है तो आप comment में पूछ सकते है हम जल्द-जल्द आपका सवाल का जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे ।