Virtual Currency आभासी मुद्रा के प्रकार :- भाग 3

Hindi Articles


virtual currency in hindi part 3, virtual currency, virtual currency in hindi



इससे पहले भाग(Virtual Currency आभासी मुद्रा के प्रकार :- भाग 2) में हमने इसके प्रकार को शार्ट पैराग्राफ में थोड़ी जानकारी के साथ बताया और इस भाग-3 में वर्चुअल करेंसी के प्रकार के कुछ अन्य करेंसी के बारे में बता रहे है।और हो सकता है की इस विषय के और भी भाग बन सकते है। क्योकि वर्चुअल करेंसी का क्षेत्र बहुत बड़ा है तो विषय भी बढ़ते रहेगा। और इसके भाग आते रहेंगे।


तीसरे भाग में शेष अन्य Virtual Currency का विवरण इस प्रकार हे :-


9) Monero मोनेरो (XMR) यह (Bytecoin) बाइटकॉइन के आधार पर बना हे, इसका पहले का नाम (Bitmonero) बिटमोनेरो था | इसे सन अप्रैल 2014 में लाँच किया गया था इसके अविष्कारक का नाम Nicolas van Saberhagen, निकोलस वैन साबरहेगन हे | यह भी Open Source System based विकेन्द्रित (Decentralized) मुद्रा हे | जिसे में सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता हे, ये Windows, Linux, Ios, Android, Mac, ARM, BSD. सभी Oprating System पर काम करता हे | इस में CryptoNight Algorithm का इस्तेमाल किया जाता हे | इसमें Transacation की सुरक्षा के लिए CryptoNote Protocol का इस्तेमाल किया जाता हे | इसमें Transaction Verify करने के लिए Proof of Work का इस्तेमाल किया जाता हे |



10) Byte Coin बाइटकॉइन (BCN) इसे जुलाई 2012 में लांच किया गया था | इसके अविष्कारक का नाम PACIFIC SKYLINE, JUAREZ, पैसिफ़िक स्केललाइन, जुआरेज हे | इस की प्रोग्रामिंग C++(14) भाषा में की गई हे, और ये Windows, Linux, Mac, Free BSD, Operating System पर काम करता हे | इसमें CryptoNote Algorithm का इस्तेमाल किया जाता हे | इसकी Block Chain में Poof of Work System का उपयोग किया जाता हे | CryptoNote Algorithm पर आधारित यह पहली (Cryptocurrency) क्रिप्टो करेंसी हे |



11) Swift coin  स्विफ्टकॉइन (STC) इसे सन 2011 में लॉन्च किया गया था, सन नवम्बर 2014 में इसका पेटेंट कर आधिकारिक तोर पर लाँच किया गया | इसके अविष्कारक का नाम Daniel Bruno, डैनियल ब्रूनो हे | इसकी Block Chain अर्थात Transaction प्रकिया Proof of Work पर काम करती हे | इसमें SHA-256 Algorithm का उपयोग किया जाता हे | Swift Coin का नाम Swift बैंक नेटवर्क से लिया गया हे, लेकिन यह इस से जुड़ा हुआ नहीं हे | इसमें पेसे जमा करने के लिए इसकी मीनिंग (Mining) नहीं की जा सकती, Swift Coin को सॉलिड बांड के ब्याज और प्रिसिपल रिडेम्पशन के आधार पर उत्पादन किया जाता हे | स्विफ्टकॉइन  और सॉलिडबांड दोनों पंजीकृत हे, इसकी Block Chain सार्वजनिक नहीं हे | और ये Open Source Crypto Currancy भी नहीं हे केवल Cryptocurrency हे |



12) Name Coin नेमकॉइन (NMC) इसे सन अप्रैल 2011 में लॉन्च किया गया था | इसके अविष्कारक का नाम Vincent Durham, विन्सेन्ट डरहम हे | इसमें भी SHA-256D Algorithm का इस्तेमाल किया जाता हे इसकी Block Chain भी Poof of Work सिस्टम पर काम करती हे | इसकी प्रोग्रामिंग C++(13) भाषा में की गई हे | यह वैकल्पिक विकेन्द्रित डीएनएस क्रिप्टो मुद्रा (Decentralized Crypto Currency) के रूप में कार्य करती हे | यह भी Peer to Peer नेटवर्क पर काम करने वाली Open Source Crypto Currency हे | इस करेंसी में लेनदेन अपरिवर्तनीय होता हे मतलब एक बार transaction हो जाने के बाद उसमे कोई बदलाव नहीं किया सकता हे इसलिए User का Confirmation होने के बाद ही transaction किया जाता हे |



निष्कर्ष:- वेसे तो Money मार्केट में 48 (Cryptocurrency) क्रिप्टोकरेंसी मोजूद हे, लेकिन लेख में 12 महत्वपूर्ण और प्रचलित (Cryptocurrency) क्रिप्टोकरेंसी का उल्लेख किया गया हे |



सम्बंधित पोस्ट :-


उम्मीद है आपको हमारी दी गयी जानकारी से  कुछ सिखने मिली। आप अपने दोस्तों के साथ भी इस जानकारी को शेयर करे। और इससे सम्बंधित जानकारी के लिए, ब्लॉग में रेगुलर आते रहिये। कोई सुझाव या जानकारी के लिए कमेंट करे।