क्या आपके आधार कार्ड में कोई mistake है, जैसे की नाम, जन्म तिथि, पता, लिंग। आधार कार्ड के mistake को सही/सुधर करने के लिए आप ऑनलाइन करेक्शन कर सकते है। इस पोस्ट में आपको यही बताऊंगा की आधार कार्ड की गलतियों को कैसे ठीक किया जा सकता है।
आधार कार्ड में गलतियों के वजह से आपको बहुत परेशान होना परता है। और आपका काम सही समय में पूरा नहीं होता है। कई बार तो मेरे साथ खुद हुआ है की अपने परिवार के साथ बैंक से पैसे निकलवाने गया तो आधार कार्ड के नाम में मीस्टके से पैसे नहीं मिले।
आधार कार्ड बहुत ही important document बन चूका है और हमारे बहुत से काम आधार कार्ड से ही होते है। जैसे बैंक में खाता खुलवाना हो, पैन कार्ड बनवाना हो, गैस सिलिंडर, नई मोबाइल कनेक्शन लेना हो, वगैरह वगैरह आधार कार्ड में सुधर/correction करने के लिए कोई जयदा परेशां भी नहीं होना पड़ता है। आज के दिन लगभग सभी काम ऑनलाइन हो जाते है।
आधार कार्ड में सुधार /correction/Update करें Online
आधार कार्ड में ऑनलाइन बदलाव करने के लिए आपको कुछ बाते का पता होना जरुरी है और कोई एक डॉक्यूमेंट का scan कॉपी होना भी जरुरी है।
- सबसे पहले आपको पता होना चाहिए की आपका आधार कार्ड किस मोबाइल नंबर पर रजिस्टर है। यदि वो नंबर आपके पास नहीं है तो आपके आधार में ऑनलाइन कोई बदलाव नहीं कर पाएंगे।
- यदि आपके पास रजिस्टर मोबाइल नंबर नहीं है या खो-गया है तो आप अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जाकर वह से करवा सकते है। कैसे पता करे Nearest Aadhar Center Online कैसे ढूंढे इस पोस्ट को पढ़े।
ऑनलाइन सुधर करने के लिए कोई एक डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी होना जरुरी है।
- Address proof
- voter card
- driving license
- ration card
- electricity/telephone bill
- passport
- bank passbook
- government issue identity card/certificate
इसमें से कोई एक डॉक्यूमेंट होगा तो आपका काम हो जायेगा। और जिस डॉक्यूमेंट को आपने देना है उसकी scan copy रहना जरुरी है।
आजकल स्मार्टफोन के लिए भी बहुत सी scan करनी वाले application मिल जाते है। आप उसकी मदद से अपने मोबाइल से ही scan कॉपी कर सकते है।
अब देखते है क्या क्या करना होता है आधार कार्ड में सुधार /correction/Update करने के लिए
Important नोट:- ध्यान रहे की जिस डॉक्यूमेंट को आप upload कर रहे है। उसमे आपका नाम, पता, जन्म तिथि सब सही होना जरुरी है।
Step1- सबसे पहले आपके आधार की officially वेबसाइट में जाना है। -https://uidai.gov.in/ उसके बाद आपको दिख रहा होगा की Update Aadhaar Details(online) उसमे क्लिक करे।
Step2- इस पेज में आपको कुछ मैसेज दिख रहे होंगे उन्हें पढ़ लीजिये निचे "TO SUBMIT YOUR UPDATE/ CORRECTION REQUEST PLEASE CLICK HERE" पर क्लिक करना है जैसे नई निचे इमेज में दिखाया गया है।
Step3- अगली पेज में अपना Aadhar number enter करना है, Text Verification Enter कर Send OTP पर क्लिक करना है।
Step4- Login होने के बाद आपके सामने एक लिस्ट खुल जाएगी आपको जिस किसी में है उसे टिक करके सबमिट करे।
आप देख सकते है मेने नाम की मिस्टेक को ठीक करने के लिए Name को सुधर रहा हु।
next page में आपसे confirmation पूछा जाएगा जिसे क्लिक करके Proceed पर क्लिक कर दे।
Step5- यहाँ आपको scan की हुई डॉक्यूमेंट कॉपी अपलोड करनी है। अपलोड होते ही Submit पर क्लिक कर दे।
Last & final Step- अगली स्क्रीन मे आपको BPO service provider select करना है आप यहा दोनों मे से कोई भी select कर सकते हैं। कोई भी एक select कर SUBMIT कर दीजिये।
लीजिये आपका काम हो गया। आपकी Aadhaar card name correction request successfully submit हो चुकी है। आपको status check करने के लिए URN number मिलेगा।
URN Number से आप अपने application को track कर सकते है।
# Some Question/Answer about Adhar card correction/Update !
Question 1. कितने दिनों में आधार update हो जाता है ?
Answer. आधार कार्ड को update होने में लगभग 10-15 दिन लग जाता है। परन्तु कुछ डॉक्यूमेंट में अगर गलती होगी तो हो सकता है समय लगाए या फिर Application Reject कर दे।
Question 2. Updated Adhar Card को कैसे प्राप्त कर सकते है ?
Answer. आप आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। https://eaadhaar.uidai.gov.in/ यहाँ से आप आसानी से अपने आधार को डाउनलोड कर सकते है।
Question 3. क्या हम Aadhar card के customer care से बात कर सकते है ?
Answer. हाँ, इस नंबर 1947 से कर सकते है। और ये नंबर TOLLFREE है।
➤ अगर आप इस पोस्ट को अंग्रेजी (English) में पढ़ना चाहते है तो इस लिंक पे जाकर पढ़ सकते है।
⇒ Aadhar Card Download by Name and Date of Birth
⇛ Related post
यदि आपको पोस्ट पढ़ने में दिकत आ रही है तो वीडियो को देखे पूरी जानकारी दी गयी है।
उम्मीद है आपको ये पोस्ट हेल्पफुल लगी यदि आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो नहीचने कमेंट करना न भूले। और आपने दोस्तों से भी शेयर करे. धन्यवाद।