बिजनेस लोन पर सबसे कम दर कैसे प्राप्त करें - How to get business loan at low interest rates

Hindi Articles

Summary – क्या आप बिजनेस लोन पर सबसे कम दर प्राप्त करने के लिए उत्सुक हैं? आगे पढ़ें और अधिक जानकारी प्राप्त करें!

क्या आप आपने कारोबार को बढ़ाना चाहते हैं जिसके लिए आप बिजनेस लोन लेने की सोच रहे हैं? आप अकेले नहीं हैं| आपको बहुत सारे लोग मिल जाएँगे जो एक व्यापार ऋण लेकर अपने कारोबार को नई ऊंचाई तक ले जा पाए हैं| आजकल यह सुविधा बहुत आसानी से उपलब्ध है। अगर आपके पास क़र्ज़ वापसी के बेहतर उपाय हैं तो आपको घबराने की ज़रूरत नहीं है|




business loan, loan kaise paye ,बिजनेस लोन पर सबसे कम दर कैसे प्राप्त करें ?
how get business loan low interest rates



अधिकतर लोगों को समस्या का सामना तब करना पड़ता है जब उन्हें हर माह व्यापार ऋण ब्याज दर के हिसाब से EMI का भुगतान करना पड़ता है| अगर आपने इस तरफ ध्यान नहीं दिया तो ये बिजनेस लोन चुकाना आपके लिए कष्टदायक साबित हो सकता है, इसलिए आपको अपने ऋण के खर्च को कर्म करने के उपाय के बारे में जानकारी होनी ही चाहिए! ये करना इसलिए भी आवश्यक है ताकि आप अपने मासिक खर्च को आसानी से संचालित कर सकें!



आइये आपको बताएं किस प्रकार आपको अपने व्यापार ऋण पर सबसे कम दर कैसे प्राप्त होगा, इस पर कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत करा दें|




  अपने क्रेडिट स्कोर का आंकड़ा ऊँचा रखें 

अगर आपको अपने व्यापार ऋण पर सबसे कम दर चाहिए तो इसके लिए आपके क्रेडिट स्कोर का अधिक होना ज़रूरी है! आपको कम दर पर ऋण मिलेगा या नहीं ये आपका क्रेडिट स्कोर तय करता है| अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो आप अपने व्यापार ऋण पर कम व्यापार ऋण ब्याज दर पाने के हकदार है! अपने ऋणदाता कंपनी से आज ही मिल कर बताएं कि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हैं इसलिए आपको उन्हें कम दर पे ऋण देना चाहिए!



  अपनी ऋण चुकाने की क़ाबलियत को बरक़रार रखें 

अगर आप अब तक अपने क्रेडिट कार्ड, पहले से ली हुई ऋण की EMI को चुकाने में कामयाब रहें हैं तो आपको इसका लाभ मिल सकता है| जी हाँ, हमेशा याद रखें की आपका पुरानी ऋण की EMIs को समय से चुकाना ये साबित करता है की आप एक ज़िम्मेदार ऋणी हैं! बैंक्स और नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कम्पनीज (NBFCs) ऐसे लोगों को कम दर पर ब्याज देने में हिचकिचाती नहीं हैं! इसलिए अगर आपको अधिक बिजनेस लोन  ब्याज दर देने की चिंता है तो फ़िक्र ना करें, क्यूंकि आपका समय से ऋण चुकाना आपको कम दर पर ऋण मिलने की गारंटी है|



  अपने ऋण प्रदाता कंपनी से समपर्क करें 

आप अपने ऋण प्रदाता कंपनी से भी व्यापार ऋण ब्याज दर को कम करने के लिए मिल सकते हैं और अपने ज़िम्मेदार ऋणी होने के सारे सबूत पेश कर सकते हैं! जी हाँ, अपने ऋण प्रदाता से ब्याज दर को कम करने के लिए मोल-भाव करने में बिलकुल भी संकोच न करें|




क़र्ज़ लेने से पहले कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखें 


चाहें वो गृह ऋण हो या व्यापार ऋण, अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखते हैं तो आपको एक ऋण को सँभालने में कभी कोई समस्या नहीं आएगी! आइये वैसी कुछ बातों पे ध्यान दें!




 ⚫ क़र्ज़ भुगतान की काबिलियत के अनुरूप ही लें 

अगर आप क़र्ज़ ले रहे हैं तो आपको चुकाना भी पड़ेगा क्यूंकि ये उधार है, आपका खुद का पैसा नहीं! इसलिए हमेशा ये सुनिश्चित करें के आप कोई भी क़र्ज़ उसको चुकाने की सहूलियत के हिसाब से ही लें| अपनी आमदनी के हिसाब से ही ऋण लें ताकि आप उसको चुका भी पायें|



 ⚫ क़र्ज़ कम अवधि के लिए ही लें 

क़र्ज़ पर ब्याज दर भी देना पड़ता है जो कि एक अलग खर्चा है इसलिए जितना जल्दी हो सके क़र्ज़ को उतार दें और अधिक से अधिक पैसा बचाएं!



 ⚫ फ़िजूलखर्ची के लिए क़र्ज़ न लें

क़र्ज़ सिर्फ आपातकालीन स्थिति में ही लें जब आपके पास पैसे ना हो और पैसे की सख्त ज़रूरत हो| इसलिए अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए ही ऋण लें और फ़िज़ूलखर्ची या अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए तो बिलकुल भी ना लें|




अंतिम बात 


अब आपको ज्ञात हो चूका है कि बिजनेस लोन ब्याज दर को कम करने या बेहतर ऑफर पाने के लिए कौन सा कदम सही रहेगा! आज ही ऑनलाइन फॉर्म भरें और आगे बढे!